कमिश्नर एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया वृक्षारोपण
पर्यावरण संरक्षण एवं नशा दूर रहने का किया आहवान
रीवा 18 सितंबर 2023. कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री केपी व्यंकटेश्वर राव ने “टीच टू ईच गार्डेन” में वृक्षारोपण। सामाजिक सरोकारों से संबंध संस्था “टीच टू ईच” द्वारा ग्राम बुड़वा (रायपुर कर्चुलियान) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर अनिल सुचारी ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगों को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों से पेड़ पौधों की देखभाल करने एवं अपने व गांव के बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान देने तथा नशे से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित रीवा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास एवं नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे। उन्होंने गांव के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाने तथा गांव में नशा मुक्ति का कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा डॉक्टर राकेश पटेल के नेतृत्व में संस्था का कार्य सराहनीय है आप सभी के सहयोग एवं समर्थन से एक दिन यह गांव आदर्श गांव बनेगा।
संस्था के संचालक डॉ राकेश पटेल सह प्राध्यापक मेडिसिन विभाग ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में पीएस त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी मनगवां रायपुर कर्चुलियान, पूर्व उपायुक्त केपी पाण्डेय, अनिल पटेल, कौशलेश सिंह, अशोक पटेल, अशोक सिंह ,रमेश पटेल संयोजक टीच टू ईच गार्डन, एवं सदस्य बीएल पटेल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आभार संस्था की सचिव कल्पना पटेल संचालक बिहान अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश पटेल द्वारा किया गया।