जिले में सीमांकन अभियान का हुआ शुभारंभ कलेक्टर की उपस्थिति में डीटीएस मशीन से किया गया सीमांकन
रीवा 15 मई 2019. रीवा जिले में डीटीएस मशीन से सीमांकन अभियान का शुभारंभ आज सिरमौर में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ। भूमि स्वामियों दीपक प्रसाद सेन एवं अनिल श्रीवास्तव की जमीन का सीमांकन स्वयं कलेक्टर ने अपनी उपस्थिति में डीटीएस मशीन से कराया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा जिले में सीमांकन के लंबित आवेदनों के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है तथा राजस्व अमले की अन्य कार्यों में व्यस्तता के कारण भूमि स्वामियों की भूमि का सीमांकन कार्य प्रभावित होता है अत: अब जिले में अभियान चलाकर डीटीएस मशीन से सीमांकन किया जायेगा। मशीन से सीमांकन किये जाने पर सही नाप के साथ समय की भी बचत होती है। उन्होंने राजस्व विभाग के अमले को निर्देशित किया कि वर्षाकाल से पूर्व डीटीएस मशीन से सभी सीमांकन के प्रकरणों को पूरा करें ताकि सीमांकन का कोई भी आवेदन लंबित न रहे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सिरमौर ए.पी. द्विवेदी, अधीक्षक भू-अभिलेख रवि श्रीवास्तव सहित भूमि स्वामी उपस्थित थे।