उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को नहीं देनी होगी कोई फीस – मुख्यमंत्री लाड़ली बेटियों से किया संवाद
रीवा 10 अगस्त 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा में जनदर्शन यात्रा शुरू करने से पहले विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लाड़ली लक्ष्मी बेटियों ने कुमकुम चन्दन लगाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया। इस मौके पर लाड़ली बेटियों ने अपने हाथों से बनाये गये मुख्यमंत्री जी के स्केच चित्र भी भेंट किये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को दुलार करते हुये उनसे संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग, मेडीकल अथवा किसी भी महाविद्यालय में कोई फीस नहीं देनी होगी। बेटियों की फीस सरकार भरेगी।
Facebook Comments