प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम चौबीस घंटे खुला है
रीवा 01 मई 2020. कोरोना संकट के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन की स्थिति है। लॉकडाउन के कारण देश के कई राज्यों में मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। शासन के निर्देशों के अनुरूप इन मजदूरों को प्रदेश में वापस लेकर आने की व्यवस्था की जा रही है। अन्य प्रदेशों में फंसे हुए रीवा जिले के मजदूरों को वापस लेकर आने के लिए कलेक्टर बसंत कुर्रे ने जिला स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय दल तैनात कर दिया गया है। प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाया गया है। यह कन्ट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहता है। इसका टेली फोन नं. 07662-255140, 255141, 255142, 255143 तथा 255830 है। कन्ट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से 12 बजे तक कार्यपालन यंत्री पीएचई मैकेनिकल पंकज रावगोरखेड़े तथा प्राचार्य हाई स्कूल सोमेश डाकवाले नोडल अधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे। कन्ट्रोल रूम में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास जीवेन्द्र सिंह तैनात रहेंगे। कन्ट्रोल रूम में शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक फैज अहमद सिद्दीकी व्याख्याता तथा संजीव तिवारी बीआरसी तैनात रहेंगे। कन्ट्रोल रूम में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रवेश तिवारी बीआरसी तैनात रहेंगे। इन्हें सहयोग देने के लिए अधिकारी-कर्मचारी तैनात किये गये हैं।