लक्ष्मणबाग की रिक्त भूमि में होगा वृक्षारोपण कलेक्टर ने लक्ष्मणबाग में वृहद वृक्षारोपण करने के दिये निर्देश
रीवा 13 जुलाई 2023. लक्ष्मणबाग की रिक्त भूमि में वृक्षारोपण किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने लक्ष्मणबाग का भ्रमण कर अधिकारियो को कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये हैं।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्मणबाग की जमीन को सुरक्षित रखने के लिये चारो तरफ से फ्रेंसिंग करायें तथा वन विभाग कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण करायें। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणबाग में काफी भूमि रिक्त है जहां वृक्षारोपण हो जाने से संपूर्ण परिसर वृक्षों से आच्छादित हो जायेगा साथ ही अतिक्रमण भी रूकेगा। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मणबाग के लगभग 10 हेक्टेयर क्षेत्र में पहले से ही कुछ वृक्ष लगे हैं शेष रिक्त भूमि में लगभग 4 हजार पौधे लगाये जायेंगे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा सके। भ्रमण के दौरान एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, एसडीओ वन विभाग ऋषि मिश्रा, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।