सिंहस्थ सिक्कों की धूम

120516n5

श्रद्धालु सिंहस्थ की चिरस्थायी स्मृति के लिए भगवान महाकाल, देवी-देवताओं और धार्मिक स्थलों के फोटो खरीद रहे है।

पहली बार सिंहस्थ पर गिलट धातु का जारी सिक्का दुकानों एवं ठेलों पर सहज उपलब्ध है। श्रद्धालुओं का रुझान इन सिक्कों की ओर अधिक हो रहा है। अधिकांश श्रद्धालु इन सिक्कों की खरीदी अपने मित्रों को उपहार देने के लिए कर रहे हैं।

उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में जगह-जगह मिलने वाले सिंहस्थ सिक्कों के अग्र भाग पर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और पीछे सिंहस्थ महाकुंभ 2016 और बीच में अमृत-कलश बना हुआ है। सिंहस्थ को यादगार बनाने के लिए श्रद्धालु अन्य उपहार भी खरीद रहे हैं इसमें की-रिंग भी शामिल है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *