रीवा, सीधी एवं सिंगरौली जिले के मेडिकल वेस्ट का निष्पादन गुढ़ में स्थापित इकाई में होगा
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने चित्र किरण वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा स्थापित इकाई का किया लोकार्पण
रीवा 22 जून 2023. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में चित्र किरण वेस्ट मैनेजमेंट प्रा. लि. द्वारा कामन वायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिये स्थापित इकाई का लोकार्पण किया। इस इकाई में रीवा, सीधी एवं सिंगरौली जिले से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का निष्पादन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में औद्योगिक, पर्यटन एवं हरित क्रांति के माध्यम से बेरोजगारी को दूर करने व विकसित रीवा के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास के कार्य प्राथमिकता से हो रहे हैं। गुढ़ की इस बंजर भूमि में ईश्वरीय व दृढ़ संकल्प से सोलर प्लांट व टनल का निर्माण हुआ जो विश्व स्तरीय है। औद्योगिक क्षेत्र के 78 हेक्टेयर भू-भाग में औद्योगिक इकाईयों का निर्माण हो रहा है जहां उद्यम स्थापना से रीवा का औद्योगिक विकास होगा वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी की समस्या भी हल होगी। उन्होंने कहा कि रीवा मेडिकल हब बन रहा है। अब मेडिकल वेस्ट का निष्पादन रीवा में ही होने लगेगा जो बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने औद्योगिक इकाई के संचालक क्षितिज दुबे एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री शुक्ल ने औद्योगिक क्षेत्र के शेष भाग को विकसित किये जाने के निर्देश दिये तथा बताया कि पानी पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है जो शीघ्र पूर्ण होगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र शीघ्र ही हराभरा होगा तथा औद्योगिक इकाईयों की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने गुढ़ औद्योगिक क्षेत्र के विकास व विस्तार के लिये पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल व गुढ़ विधायक श्री नागेन्द्र सिंह के प्रयासों के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अध्यक्ष नगर पालिक निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि रीवा एवं विन्ध्य के लिये रीवा विधायक श्री शुक्ल ने अनेकों सौगातें दी। उन्होंने विकास कार्यो के लिये समर्पित श्री शुक्ल को साधुवाद दिया। कार्यक्रम को अधीक्षक संजय गांधी अस्तपाल डॉ. राहुल मिश्रा, एमपी आरडीसी के संचालक यूके तिवारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय संचालक पुष्पेन्द्र बुंदेला ने भी सम्बोधित किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि मेडिकल वेस्ट इकई में अत्याधुनिक तकनीक से मेडिकल वेस्ट का विस्तारण किया जायेगा जिससे वायु, जल व अन्य प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में समाजसेवी श्रुतसेन सिंह तिवारी, मनीषा पाठक, नारायण मिश्रा उपस्थित रहे। चित्र किरण वेस्ट मैनेजमेंट प्रा. लि. के संचालक क्षितिज दुबे एवं उनके सहयोगियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि व स्थानीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।