सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रक्षा विभाग से एम्पैनलमेन्ट करने वाला देश का पहला शासकीय अस्पताल बना
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री शुक्ल आज करेंगे लोकार्पण
रीवा 13 जून 2023. सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में भूतपूर्व सैनिकों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करने हेतु ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन कन्ट्रीब्यूटी हेल्थ स्कीम) के माध्यम से उपचार करने वाला देश का पहला शासकीय अस्पताल है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अक्षय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों का इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाता है। यह योजना अब तक केवल प्राइवेट अस्पतालों में ही मान्य होती थी। रीवा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देश का पहला इकलौता सरकारी अस्पताल है जहां पर ईसीएचएस योजना लागू की गयी है।
अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सालय में ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन कन्ट्रीब्यूटी हेल्थ स्कीम) का क्रियान्वयन करने हेतु आज 14 जून को शाम 5 बजे पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल लोकार्पण करेंगे।