कलेक्टर ने ऋण योजना पुस्तिका का किया विमोचन
रीवा 17 दिसंबर 2019. रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) द्वारा रीवा जिले के लिए वर्ष 2020-21 हेतु प्रस्तुत संभावयुक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया जिसके तहत 2870.52 करोड़ राशि प्रावधानित की गई है। इस ऋण योजना में कृषि क्षेत्र के लिए 2172.31 करोड़, उद्योग क्षेत्र के लिए 243.77 करोड़ एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्रों के लिए 454.55 करोड़ रूपये की राशि की संभावना का आंकलन किया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुनील ढ़िकले ने बताया कि जिले के लिए संभावयुक्त ऋण योजना रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्राथमिकता क्षेत्र हेतु प्रावधानित की गई है। इस दौरान नाबार्ड के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वसहायता समूह डिजिटल कार्यक्रम ई- शक्ति का शुभारंभ भी कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा किया गया। ई-शक्ति कार्यक्रम में सात हजार स्वसहायता समूह डिजिटल किये जाने हेतु चुने गये हैं जिनमें प्रत्येक तीस समूह को एक एनिमेटर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के प्रारंभ होने से समूह अपने खातों का ब्यौरा मोबाइल पर देख सकेंगे और सारी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। बैंक को समूह को ऋण स्वीकृत करने के लिए आसानी से उनकी रेटिंग, लेन-देन, बचत आदि जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होने से समय और श्रम की बचत होगी तथा ग्रुप के बैंक लिंक होने में वृद्धि होगी।