जिले भर में लाड़ली बहना योजना के केवाईसी अपडेशन के लग रहे शिविर

रीवा 21 मार्च 2023. लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को किया गया। इस योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से भरे जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी तथा आधार संख्या का की अद्यतन जानकारी भरना आवश्यक होगा। आधार तथा समग्र आईडी अपडेशन के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शिविर लगाकर महिलाओं की ई केवाईसी का अपडेशन किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत कार्यालय में शिविर लगाकर महिलाओं की ई केवाईसी अपडेट कराई गई। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी। उन्होंने आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर ने बताया कि केवाईसी अपडेशन के कार्य में जन अभियान परिषद को भी शामिल किया गया है। जन अभियान परिषद तथा उनकी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा गांवों में शिविर लगाकर केवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। रीवा विकासखण्ड के बनकुईयाँ सेक्टर में 21 मार्च को ग्राम जुड़मनिया में शिविर लगाकर कई महिलाओं की केवाईसी अपडेट कराई गई। अन्य विकासखण्डों में भी जन अभियान परिषद इस कार्य में सहयोग कर रही है। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रामनई में केवाईसी अपडेशन का शिविर लगाया गया। सरपंच तथा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा महिलाओं के ई केवाईसी का अपडेशन कराया गया। उचित मूल्य दुकानों में आने वाली महिलाओं के भी केवाईसी अपडेशन का कार्य दुकान संचालकों के माध्यम से किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *