दिल्ली में “मध्यप्रदेश का चुनावी इतिहास” पुस्तक का विमोचन
भोपाल : मंगलवार, जून 4, 2019
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोरा़, चुनाव आयुक्त श्री अशोक लवासा एवं श्री सुशील चंद्रा तथा सीनियर डिप्टी कमिश्नर उमेश सिन्हा, डिप्टी कमिश्नर सुदीप जैन एवं संदीप सक्सेना ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा लिखित पुस्तक ‘मध्यप्रदेश का चुनावी इतिहास’ पुस्तक का विमोचन दिल्ली में किया।
इस पुस्तक में अनेक रोचक तथ्यों के साथ चुनावी जानकारियां दी गयी हैं। प्रदेश में विधानसभा के प्रथम चुनाव से लेकर वर्ष 2018 तक के विधानसभा चुनाव तथा प्रथम लोकसभा निर्वाचन से लेकर हाल ही में संपन्न वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की जानकारी के पूरे आंकड़े, विश्लेषण, तालिका सहित दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त, राज्यसभा चुनाव, मध्यप्रदेश का चुनाव प्रबंधन, चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी की जानकारी भी इस पुस्तक में दी गयी है।
दिल्ली में निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे।