लाइन कार्मिक के लिये प्रोत्साहन योजना शुरू
प्रतिमाह 53 लाइनकर्मी होंगे पुरस्कृत
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी कार्यक्षेत्र में फीडर से जुड़े लाइनकर्मी को मनी रसीद-बुक से राजस्व वसूली का काम सौंपा गया है। राजस्व वसूली की इस नई व्यवस्था में फीडर से जुड़े लाइनकर्मी को मनी रसीद-बुक जारी की गयी है। फीडरकर्मी बिजली बिल बँटने के 7 दिन के बाद जिन उपभोक्ताओं ने बिल नहीं जमा किया है, उन्हें मौके पर पहुँचकर बिल जमा करवायेंगे। यह कर्मचारी अस्थाई कृषि पम्प की रसीद, नये कनेक्शन का फार्म भरवाकर रसीद जारी करने का काम भी कर सकेंगे।
नई व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कार योजना शुरू की गयी है। सर्वाधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी को 3 स्तर पर नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। संभागीय-स्तर पर 1000, वृत्त-स्तर पर 3000 और क्षेत्रीय-स्तर पर 5000 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जायेगी। कम्पनी कार्यक्षेत्र में प्रतिमाह 85 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में वितरित की जायेगी। मार्च माह में इस योजना में 25 करोड़ का राजस्व वसूला गया था।