जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने सिंहस्थ महाकुंभ के लिए रीवा के श्रद्धालुओं को रवाना किया
जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज भोपाल में अपने निवास से उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ के लिए रीवा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बस से रवाना किया। ये श्रद्धालु सुबह उज्जैन जाने के लिए विशेष बस से रीवा से भोपाल आए थे। इसमें महिलाएँ और बच्चे भी सिंहस्थ कुंभ में भाग लेने के लिए आए है।
श्री शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि भारतीय संस्कृति आस्था और विश्वास का प्रतीक उज्जैन का महाकुंभ केवल पौराणिक कथा का आधार नहीं है। चक्र या काल गणना का वैज्ञानिक आधार भी है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ सामाजिक, परिवर्तन और नियंत्रण की स्थिति को समझने और उसके अनुरूप समाज निर्माण का एक श्रेष्ठ अवसर है। श्री शुक्ल ने इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्रा की सुखद तथा मंगलमय कामना भी की।
जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने उनके निवास पर पहुँचने पर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।