विधानसभा अध्यक्ष ने किया 2 करोड़ 62 लाख की सड़क का भूमिपूजन
रीवा 19 फरवरी 2023. जिले भर में विकास यात्रा जारी है। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के ग्राम तिवरिगवां में आयोजित विकास यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने तिवरिगवां से पथरहा होते हुए दुअरा तक 2.9 किलोमीटर लम्बाई की सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। इसकी कुल लागत 2 करोड़ 62 लाख रुपए है। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया तथा आसपास की पांच ग्राम पंचायतों के 11 बुजुर्गों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत दिनों से दुअरा तक सीधी सड़क की मांग की जा रही थी। आज विकास यात्रा में ग्रामवासियों को सड़क की सौगात मिली है। सड़क के साथ-साथ बस्ती के हिस्से में सीसी रोड तथा नाली का निर्माण भी किया जाएगा। निर्माण एजेंसी चार माह में सड़क का निर्माण पूरा करे। पूरे देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इससे आवागमन सुगम हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण तथा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। आपके क्षेत्र में विकास के कार्य होते रहें इसमें आप सबका सहयोग और आशीर्वाद आवश्यक है। विकास यात्रा में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का श्री उदयप्रताप सिंह मंटू ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राहुल गौतम, श्री दिलीप सिंह उप सचिव विधानसभा, श्री मन्नूलाल गुप्ता, सरपंच श्री कल्लू कोल, एसडीएम एके झा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जीएन श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण केके गर्ग तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।