ऊर्जा मंत्री द्वारा मुकुंदपुर सफेद बाघ सफारी का निरीक्षण
प्रदेश के ऊर्जा खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज मुकुंदपुर टाइगर सफारी का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए।
राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देशित किया कि पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बैट्री चलित बसों की संख्या बढ़ाई जाऐ। उन्होंने जू-एरिआ में पेड़ों के नीचे सीमेंट की कुर्सियां लगाए जाने की बात भी कही। उन्होंने बाघ हट के लिए स्थल का अवलोकन किया। इसके साथ ही जंगल वॉक के लिए निर्मित किए जा रहे 4 कि.मी. के पाथ-वे का भी निरीक्षण किया। राजेन्द्र शुक्ल ने 11 बाड़ों के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 23 बाड़ों का निर्माण कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाए। ऊर्जा मंत्री के भ्रमण के दौरान जू में आने वाले पर्यटकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा हुई और उन्होंने इस बारे मे आवश्यक निर्देश दिए। और कहा कि पर्यटकों को सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता रहे। ऊर्जा मंत्री के भ्रमण के दौरान सी.एफ.आर.बी.शर्मा,डी.एफ.ओ. के.पी. सिंह तथा पूर्व संचालक टाइगर सफारी आर.के. ज्योतिषी उपस्थित रहे।