नई शिक्षा नीति राष्ट्रभाव जागृत करने में सफल होगी – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा 22 जनवरी 2023. विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 दृष्टि, चुनौतियां और समाधान की पहल पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति राष्ट्रभाव जागृत करने में सफल होगी। यह पुस्तक शिक्षकों को शिक्षा नीति के सिद्धांतों को सरल ढंग से समझाने में भी सार्थक सिद्ध होगी।
स्थानीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत एक समय विश्व गुरू था। हमारे दर्शन को समूचे विश्व ने माना और इससे दिशा प्राप्त की। भारत वर्ष में गुरूकुल व गुरू आश्रम की परंपरा ने महापुरूषों को स्थापित किया मगर दुर्भाग्य से हम वैचारिक तौर पर गुलाम होते गये। नई शिक्षा नीति भारतीय दर्शन, विचारों तथा अपनी विरासतों को समझाने व समृद्ध करने का माध्यम बनेगी और हम पुन: अपने मूल भाव वसुधैव कुटुंवकम एवं अतिथि देवो भव की परंपरा को बढ़ाते हुए विश्व गुरू का स्थान हासिल कर पाने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अपने गुरूतर भाव का निर्वहन करते हुए स्वयं पर विश्वास रखकर अपनी भूमिका का निष्ठापूर्ण ढंग से निर्वहन करने की अपेक्षा की ताकि उनकी समाज में सम्मान की छवि वरकरार रह सके।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय एवं सीएम राइज स्कूल पीके रीवा के प्राचार्य वरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत उद्बोधन पुस्तक के लेखक डॉ. रंजना मिश्रा ने दिया तथा प्रस्तावना पुस्तक के लेखक शिवानंद तिवारी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गंगेव विवेक तिवारी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एसके त्रिपाठी, प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय आरएन पटेल, प्राचार्य डाइट एसएन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी पीएल मिश्रा, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, मोहनलाल तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, शिक्षक, पत्रकार तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।