हर पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें – कलेक्टर
रीवा 12 जनवरी 2023. आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लगातार आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इसके द्वारा सभी शासकीय अस्पतालों तथा सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारी एक साल में पांच लाख रुपए तक के उपचार की नि:शुल्क सुविधा प्राप्त कर सकता है। रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में गत वर्ष आयुष्मान कार्डधारियों को 20 करोड़ रुपए से अधिक की उपचार सुविधा दी गई। रीवा जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। रीवा जिले में अब तक 10 लाख 888 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। रीवा 10 लाख का आंकड़ा पार करने वाला प्रदेश का आठवां जिला है। रीवा के अलावा केवल इंदौर, जबलपुर छिंदवाड़ा, बालाघाट, खरगौन, धार तथा सागर जिलों में ही 10 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बने हैं।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गरीब परिवारों को जटिल रोगों के उपचार तथा बड़े ऑपरेशन सहित अन्य उपचार सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान कार्ड बहुत उपयोगी है। इसके माध्यम से किसी भी बड़े से बड़े अस्पताल में उपचार कराया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक को जिम्मेदारी दी गई है। रोजगार सहायकों द्वारा लगातार कार्ड बनाए जा रहे हैं। सर्वर न चलने अथवा अन्य तकनीकी बाधाओं से कार्ड बनाने में कुछ समय लग सकता है। सभी पात्र व्यक्ति नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायतों में संपर्क करके अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। गंभीर रूप से बीमार होने पर यह कार्ड जीवन देने वाला और रोगों से मुक्त करने वाला संजीवनी साबित होगा।