दृढ़ इच्छा शक्ति ही सफलता का माध्यम उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति ही सफलता का माध्यम है। उन्होंने कहा कि लगन से लक्ष्य लेकर अध्ययन कर आगे बढ़े व अपने अभिभावकों के विश्वास में खरे उतरें।श्री शुक्ल आज शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा के वर्ष 2017-18 वार्षिकत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किये।
श्री शुक्ल ने कहा कि शासन स्तर से बालिकाओं के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित है। जन्म से लेकर विवाह तक की चिंता राज्य शासन द्वारा की जा रही है। उद्योग मंत्री ने कहा कि अब तो संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की सम्पूर्ण फीस भरने का भी जिम्मा लिया है। जिसके द्वारा छात्रा-छात्राओं की फीस राज्य शासन द्वारा भरी जा रही है।
उद्योग मंत्री ने छात्राओं से अपील की कि वह जागरूक हों तथा अपने भविष्य को संवारने का कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं जो संबल योजना के दायरे में आ रही हों उनकी सूची बनायें ताकि सभी को इसका पूर्ण लाभ मिल सके। मंत्री श्री शुक्ल ने विभिन्न खेल सांस्कृतिक तथा साहित्यिक एवं एन.सी.सी. विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में उच्चतर स्थान पाने वाली आकांक्षा शर्मा सहित अन्य छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।