घोघर कन्या छात्रावास का हुआ शुभारंभ
रीवा 16 दिसम्बर 2022. कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से बंद सीडब्ल्यूएसएन कन्या छात्रावास घोघर का शुभारंभ आज पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा किया गया। पूर्व में छात्रावास का संचालन एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा था अब इसका संचालन प्रशासन द्वारा छात्रावास का उन्नयन कार्य कर किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने माध्यमिक शाला घोघर का उन्नयन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किए जाने की घोषणा की ताकि छात्रावास में रहने वाले दिव्यांग बच्चों को एक ही कैंपस में सभी सुविधाएं प्राप्त हो सके। श्री शुक्ल ने छात्रावास में जो भी कमियां हैं उनको यथाशीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। पूर्व मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि छात्रावास परिसर को नवीन बनाया जाएगा। जिस दिन परिसर का कायाकल्प होगा उस दिन गरीब बच्चों का भविष्य और उज्जवल होगा। कार्यक्रम के उपरांत पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने छात्रावास परिसर का निरीक्षण किया तथा कमियों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग बच्चों को विशेष आहार का वितरण किया गया। छात्रावास के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से योजना अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता, डाइट के अनिल तिवारी, जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी राजेश तिवारी, शोभनाथ कोल, दिव्या झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ सिंह एपीसी जिला शिक्षा केंद्र द्वारा किया गया।