रक्तदान मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

वृहद रक्तदान शिविर में 351 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
रक्तदान मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रक्तदाताओं का किया सम्मान

रीवा 02 दिसंबर 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रक्तदान मानवता की सेवा कर उत्कृष्ट उदाहरण है। रक्तदान कर हम किसी की जिन्दगी बचा सकते हैं। जब हमारे रक्त से किसी का जीवन बचता है तो हमें जो सुकून व संतुष्टि मिलती है वह अकल्पनीय है। श्री शुक्ल ने रीवा के कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया तथा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का सम्मान किया।
जिला प्रशासन, रेडक्रास सोसायटी, नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में 385 रक्तदाताओं ने पंजीयन कराया तथा 351 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रक्तदान के समय हमें यह अनुभूति होती है कि हम स्वयं अपने लिये नहीं वरन अन्य के लिये भी जी रहे हैं। मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता वह मनुष्य के शरीर में ही बनता है और रक्तदान कर किसी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है क्योंकि इसका प्रतिफल सुखद होता है। श्री शुक्ल ने कहा कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई ही रक्तदान का मूल उद्देश्य है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा के लोग हर क्षेत्र में आगे रहते हैं। आज मेगा रक्तदान शिविर में लोगों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि रीवा वासी इस पुनीत कार्य में भी पीछे नहीं हैं और नई पीढ़ी में शहर की पुरातन संस्कृति हस्तांतरित हो रही है। उन्होंने कहा कि रीवा चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। अधिक से अधिक रक्तदान कर लोग आकाल मृत्यु को रोकने में अपनी सहभागिता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों, पुलिस के जवानों, अधिकारियों तथा अन्य प्रबुद्धजनों का रक्तदान जैसे पुनीत कार्य करने के लिये धन्यवाद दिया।
विधायक मनगवां ने किया रक्तदान :- विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान के उपरांत उन्होंने कहा कि पुण्य के इस कार्य में सभी सहभागी बनें। रीवा विकास के साथ सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में हमेशा आगे रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अवश्य रक्तदान करना चाहिए क्योंकि यह मानसेवा का एक माध्यम है तथा सामाजिक कार्य है। रक्तदान शिविर में प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर आयुक्त रीवा संभाग बी.एस. जामोद ने कहा कि रक्तदान महादान है। आज रीवा के नागरिकों में अपार उत्साह है और वह इस पुण्य के काम अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी कोई मानव सेवा नहीं हो सकती। कमिश्नर ने बताया कि संभाग के सभी जिलों में 15 दिसंबर तक वृहद रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। कार्यक्रम में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ. राहुल मिश्रा, अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, एसडीएम डॉ. अनुराग तिवारी, समाजसेवी राजेश पाण्डेय, परमजीत सिंह ढंग, सुजीत द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *