शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में प्रारंभ हुआ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने किया शुभारंभ
रीवा 14 नवम्बर 2022. स्थानीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में स्नातकोत्तर एम. टेक का पाठ्यक्रम प्रारंभ हुआ। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने एम. टेक पाठ्यक्रम 2022-23 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह एक सौगात है। रीवा इंजीनियरिंग कालेज में एमटेक के पाठ्यक्रम के शुरू हो जाने से छात्रों को स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा तथा अन्य शहरों के विद्यार्थी भी एम. टेक करने रीवा आएंगे। उन्होंने इंजीनियरिंग कालेज के विकास के अपने संकल्प को दोहराया। इस दौरान प्राचार्य बीके अग्रवाल सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Facebook Comments