उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उज्ज्वला दिवस पर वितरित किये गैस कनेक्शन
उद्योग, वाणिज्य एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्राम पंचायत रौसर में उज्ज्वला दिवस के अवसर पर राजकली यादव, मीरा श्रीवास्तव एवं शिवानी यादव को गैस कनेक्शन प्रदान किये। उन्होंने रौसर से भगवानदीन कुशवाहा के घर तक 320 मीटर लंबाई की पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि गरीब एवं आदिवासी परिवार की महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गयी है। इस योजना के अंतर्गत रीवा जिले के 2.50 लाख गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने गरीब एवं आदिवासी परिवारों की महिलाओं के बारे में सोचा और योजना प्रारंभ की। ऐसे गरीब परिवार जो झोपड़ी में रह रहे हैं उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से पक्के आवास दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11.64 लाख रूपये की लागत से निर्मित पीसीसी रोड का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सरपंच श्रीमती ऊषा शर्मा ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जो गैस कनेक्शन लेने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे उन्हें उज्ज्वला योजना के माध्यम से नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। गरीब परिवार की महिलाओं को धुएं से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, श्रीमती विद्यावती पटेल, शिशिर पाठक, कैलाश पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।