सगरा में 184 लाख रुपए की लागत से बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
सांसद श्री जनार्दन मिश्र एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में हुआ भूमिपूजन
रीवा 14 नवम्बर 2022. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सगरा में 184 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जाएगा। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र वासियों को इस सौगात के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचना विकास के साथ मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सभी जरूरतों की पूर्ति के लिए प्रदेश में योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। रीवा शहर में जहाँ एक ओर गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया गया है वहीं ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों का सुगमता से इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बन जाने से चिकित्सकों व मरीजों को सहूलियत होगी। कार्यक्रम में सीएमएचओ एनएन मिश्रा सहित चिकित्सक व स्टाफ तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।