जिला अस्पताल को 95 प्रतिशत अंकों के साथ मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र
रीवा 30 दिसम्बर 2022. रीवा जिले के लिए 2022 में कई उपलब्धियाँ हासिल हुईं। साल के अंतिम कार्य दिवस पर जिले को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा को 95 प्रतिशत अंकों के साथ गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। यह प्रमाण पत्र भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एनक्यूएएस प्रोग्राम के तहत प्राप्त हुआ है। रीवा के अलावा प्रदेश के केवल दो जिला अस्पतालों को ही गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला है। इसमें जिला अस्पताल नरसिंगपुर को 92 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जिला अस्पताल दमोह को 90 प्रतिशत अंकों के साथ गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। रीवा जिला अस्पताल केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों पर किए गए मूल्यांकन में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पताल बना है। इस तरह से रीवा जिले ने सफलता का नया शिखर चुना है।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिला चिकित्सालय रीवा में अधोसंरचना विकास तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभागीय बजट के अतिरिक्त खनिज मद से भी जिला अस्पताल में कई महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं। जिला अस्पताल में दी जा रही सेवाओं तथा सुविधाओं का भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। अस्पताल में आईसीयू बेडों की स्थिति, ब्लड बैंक के संचालन, पैथॉलाजी, दुर्घटना के बाद आपातकालीन सेवाएं देने तथा प्रसव की सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। जिला अस्पताल में एसएनसीयू, पोषण पुनर्वास केन्द्र, ऑपरेशन थियेटर, फार्मेसी तथा रेडियोलॉजी सुविधाओं का भी मूल्यांकन किया गया। निर्धारित मानकों पर जिला चिकित्सालय को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इसके साथ जिला चिकित्सालय को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल तथा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों तथा चिकित्साकर्मियों एवं अन्य सेवाएं देने वाले व्यक्तियों को इस उपलब्धि में सहयोग देने के लिए बधाई दी है।