लक्ष्मणबाग संस्थान एवं बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के विकास संबंधी बैठक संपन्न
रीवा 26 अक्टूबर 2022. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर मनोज पुष्प की उपस्थिति में लक्ष्मणबाग संस्थान रीवा एवं गौवंश वन्य विहार बसामन मामा के विकास कार्यों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा एवं सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े भी उपस्थित रहे।
बैठक में कहा गया कि लक्ष्मणबाग संस्थान की परिसम्पतियों का बेहतर संधारण कर इनकी आय के स्त्रोत में वृद्धि के प्रयास किये जायेंगे ताकि लक्ष्मणबाग का और विकास हो सके। परिसम्पतियों की आय बढ़ने से रीवा संस्थान का विकास होगा। बैठक में बताया गया कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में 9 शेड बन चुके है तथा शेष 7 शेड में निर्माण जारी है। वन्य विहार में भव्य गेट बनेगा और शीघ्र ही यह गौवंश वन्य विहार अपनी पूरी क्षमता 10 हजार गायों के संरक्षण का कार्य करने लगेगी। बैठक में नगर निगम के अधिकारी, लक्ष्मणबाग गौशाला व बसामन मामा गौवंश वन्य विहार से संबंधित जन उपस्थित रहे।