रीवा शहर में चार वर्ष में गरीबों के लिये बनेंगे दस हजार आवास – उद्योग मंत्री

रीवा नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के आवासों का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रहे। समारोह की अध्यक्षता सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने की। समारोह में सागर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर वार्ड क्रमांक 26 ललपा में 144 आवासों का ई-लोकार्पण किया। समारोह में वार्ड क्रमांक 13 में 38 लाख रूपये की लागत तथा वार्ड क्रमांक 10 में 56 लाख रूपये की लागत से पार्कों के निर्माण एवं दो जल निकासी नालों के निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर को सजाने, संवारने का कार्य किया जा रहा है। जो गरीब झोपड़ियों में अथवा पन्नी बांधकर रहते थे उनके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान बनाये जा रहे हैं। आज ललपा के 144 आवासों का मुख्यमंत्री जी ने ई-लोकार्पण किया है। रीवा शहर में चार वर्षों में गरीबों के लिये दस हजार पक्के आवास बनाये जायेंगे। रीवा शहर में न तो कोई झुग्गी रहेगी, न गंदी बस्ती होगी। हर गरीब के सर पर पक्की छत होगी। जिन गरीबों के लिये अपना छोटा सा मकान बनाना सपना होता था उनके लिये सरकार पक्के सभी सुविधाओं से युक्त टाइल्स लगे मकान दे रही है। आज का दिन गरीबों की जिंदगी बदलने का दिन है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि छोटी आय वाले कई परिवारों ने जमीनें लेकर अपने मकान बनाये थे। रीवा शहर में ऐसी 122 अवैध कालोनियां थीं। मुख्यमंत्री जी के निर्देश के अनुसार इनमें से 121 कालोनियों का आज नियमितीकरण किया जा रहा है। अब इनके माथे पर अवैध का कलंक नहीं होगा। इनमें पेयजल, प्रकाश, साफ-सफाई सहित वे सभी सुविधाएं मिलेगीं जो अन्य बस्तियों को मिलती हैं। हमारी सरकार सही मायनों में गरीबी मिटाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री संबल योजना से पंजीकृत मजदूरों तथा सीमान्त किसानों को पांच तरह के लाभ दिये जा रहे हैं। शिक्षा, प्रसूति सहायता, उपचार सहायता, अन्त्येष्टि सहायता तथा दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है। इन परिवारों के लंबित बिजली के बिल सरकार भर रही है। अब इन परिवारों को केवल दो सौ रूपये फ्लैट रेट पर हर महीने बिल देना होगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा शहर में आठ सौ भूमिहीन परिवारों को भू-अधिकार पत्र तथा एक हजार परिवारों को मकान बनाने के लिये ढाई-ढाई लाख रूपये की राशि दी जा रही है। समारोह में सांसद श्री मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को हर अधिकार दे रही है। जो गरीबों का हक मार रहे थे उनकी अब खैर नहीं है। महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि विकास योजनाओं की रोशनी अब हर गरीब के घर तक पहुंच रही है। जिनके लिये सर छुपाने की जगह भी बड़ी मुश्किल से मिलती थी उन्हें सरकार पक्के आवास दे रही है। समारोह में नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, कमिश्नर रीवा संभाग महेशचन्द्र चौधरी, कमिश्नर नगर निगम आर पी सिंह, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, अपर संचालक पी एन पाण्डेय, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा हजारों हितग्राही उपस्थित रहे। समारोह में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *