रीवा कलेक्टर ने पत्रकारों से कोरोना टीकाकरण कराने की अपील की
रीवा 10 अप्रैल 2021. शासन के निर्देशों के अनुसार 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक रीवा जिले में भी टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत जिले भर में टीकाकरण शिविरों का आयोजन करके 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। पत्रकारों को टीकाकरण की सुविधा देने के लिये विशेष टीकाकरण शिविर 11 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि शिविर में 45 साल से अधिक आयु के सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन के नि:शुल्क टीके लगाये जायेंगे। पत्रकारों के 45 साल से अधिक आयु के परिवारजनों को भी शिविर में टीकाकरण की सुविधा दी गई है। सभी पत्रकार अपने पहचान पत्र तथा आधार कार्ड अथवा अन्य किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र से पंजीयन कराकर टीकाकरण करा सकते हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि पत्रकारगण शिविर का लाभ उठाने के लिये स्वयं तथा परिवार के सदस्यों का टीकाकरण अवश्य करायें। कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण कारगर उपाय है। पत्रकारों के साथ-साथ बैंक तथा पोस्ट आफिस के 45 साल से अधिक आयु के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को भी इस शिविर में टीकाकरण की सुविधा दी गई है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता तथा डीपीएम अर्पिता सिंह को विशेष शिविर के लिये टीकाकरण संबंधी सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।