कमिश्नर ने देवतालाब में सीएम राईज स्कूल के प्रस्तावित निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

रीवा 24 अगस्त 2022. रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने आज देवतालाब में सीएम राईज स्कूल के प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा भूमि की उपलब्धता एवं अन्य निर्माण से संबंधित जानकारियों के बारे में अधिकारियों से पूंछतांछ की। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प भी उपस्थित रहे।
देवतालाब कस्बे में बनाये जाने वाले सीएम राईज स्कूल के निर्माण स्थल के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्देशित किया कि आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सीएम राईज स्कूल की सौगात देवतालाब को मिली है अत: इसके निर्माण के लिए तत्काल कार्यवाही की जाय। निर्माण स्थल में भवन के अतिरिक्त छात्रावास, खेल मैदान आदि के लिये भी भूमि की पर्याप्त उपलब्धता है। आर्कीटेक्ट से संपर्क कर आगे की कार्यवाही किये जाने के निर्देश कमिश्नर ने निर्माण एजेंसी को दिये। इस अवसर पर बताया गया कि सीएम राईज स्कूल के निर्माण हेतु 5 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध है तथा निर्माण में जो अन्य बाधाएँ आ रही थीं उन्हें निराकृत करा लिया गया है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जायेगे। कमिश्नर ने स्कूल तक के पहुंचमार्ग के चौड़ीकरण हेतु अतिरिक्त भूमि के अर्जन की कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिये। उन्होंने कहा कि पहुंचमार्ग चौड़ा हो ताकि बसों एवं अन्य वाहनों के स्कूल तक पहुंचने में दिक्कत न आये। कमिश्नर ने राजस्व, शिक्षा एवं निर्माण एजेंसी पीआईयू के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समन्वय बनाकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान एसडीएम एपी द्विवेदी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एसके त्रिपाठी पीआईयू के सहायक यंत्री संजीव कालरा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *