जिले की हाई स्कूल मैरिट सूची में सतीश प्रजापति को मिला प्रथम स्थान
रीवा 15 मई 2019. माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये। बोर्ड द्वारा घोषित रीवा जिले की प्राविधिक मैरिट सूची में सतीश प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 500 में से 487 अंक प्राप्त हुये। वे श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुनिया की छात्र हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. पटेल ने बताया कि मैरिट सूची में दूसरा स्थान तीन विद्यार्थियों को मिला है। इनके 485 अंक हैं, दूसरे स्थान पर आदर्श पाण्डेय चिल्ड्रेन स्कूल अनंन्तपुर, नीलोत्पल पाण्डेय सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरमौर तथा देवेश तिवारी शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट उ.मा.वि. रीवा रहे। जिले के चार विद्यार्थियों ने 484 अंक प्राप्त करके मैरिट सूची में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इनमें शिवम मिश्रा जनता हायर सेकेण्डरी स्कूल हाटा, सौरव कुमार पाठक सेण्ट मेरी स्कूल चाकघाट, मोनम जायसवाल सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जेल रोड रीवा तथा अर्पित शुक्ला शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट उ.मा.वि. रीवा शामिल है।