ईट राइट चैलेंज अभियान की टी शर्ट लांच
रीवा 05 अगस्त 2022. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में ईट राइट चैलेंज अभियान की टी शर्ट लांच की गई। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने टी शर्ट को लांच किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि भोजन को सुरक्षित तरीके से पकाने, साफ-सुथरे ढंग से ग्रहण करने तथा उचित पोषण आहार के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ईट राइट अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में रीवा जिले में कई अच्छे कार्य किए गए हैं। रीवा जिला प्रदेश ही नहीं देश के टाप टेन जिलों में शामिल है। खाद्य पदार्थों की शुद्धता बनाए रखने के लिए अभियान के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप दुकानों का पंजीयन, खाद्य पदार्थों की जांच तथा लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में 7 अगस्त को ईट राइट मेला भी आयोजित किया जा रहा है। इसमें बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।