तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न
रीवा 08 जुलाई 2022. जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान तीन विकासखण्डों त्योंथर, जवा और सिरमौर में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक जिले में तीनों विकासखण्डों में औसतन 68.44 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें विकासखण्ड त्योंथर70.85 प्रतिशत, विकासखण्ड जवा में 66.50 प्रतिशत तथा विकासखण्ड सिरमौर में 67.87 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण में भी महिला मतदाताओं ने पुरूषों से बाजी मार ली। तीनों विकासखण्डों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री आरआर गंगारेकर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर कानून और व्यवस्था बनाए रखी।
तीसरे चरण के मतदान में कुछ मतदान केन्द्रों में उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झूमा-झटकी हुई। मतदान के दौरान अलग-अलग कारणों से तीन कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई। मतदान तथा मतदान समाप्ति के बाद मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मौसम खुला होने के कारण सुबह से ही तेजी से मतदान शुरू हुआ। अधिकांश मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। महिलाओं ने प्रथम तथा दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्रात: 9 बजे तक विकासखण्ड त्योंथर में 17.35 प्रतिशत, जवा में 16.57 प्रतिशत तथा सिरमौर में 17.55 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर में भी मतदान में किसी तरह की कमी नहीं आई। प्रात: 11 बजे तक विकासखण्ड त्योंथर में 37.20 प्रतिशत, जवा में 35.33 प्रतिशत तथा सिरमौर में 37.03 प्रतिशत मतदान हुआ। चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच दोपहर एक बजे तक विकासखण्ड त्योंथर में 56.28, जवा में 53.08 तथा सिरमौर में 55 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी कई मतदान केन्द्रों में मतदान जारी रहा।
जिले में दोपहर 3 बजे तक कुल 68.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पुरूष 64.97 प्रतिशत तथा महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 72.25 रहा। दोपहर 3 बजे तक विकासखण्ड त्योंथर में कुल 70.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 67.24 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.81 रहा। जवा में कुल 66.50 प्रतिशत मतदान में पुरूषों का प्रतिशत 62.32 तथा महिलाओं का प्रतिशत 71.24 रहा। सिरमौर में कुल 67.87 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 65.06 तथा महिलाओं का प्रतिशत 70.89 रहा। कई केन्द्रों में निर्धारित समय के बाद भी मतदान जारी रहने के कारण मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है।