कमिश्नर डॉ. भार्गव ने जेल परिसर में पौधारोपण कर किया जेल का निरीक्षण
रीवा 27 अगस्त 2019. कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव के द्वारा संभाग में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज कमिश्नर डॉ. भार्गव ने केन्द्रीय जेल परिसर रीवा में सामान्य वन मंडल रीवा के सौजन्य से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पौधे लगाए। कमिश्नर डॉ. भार्गव के साथ मुख्य वन संरक्षक अतुल खेरा, वन मंडलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार, जेलर इसरार अहमद ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर मौलश्री, कदम, नीम, पुत्रजीवा आदि पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम सामान्य वनमंडल रीवा के वन परिक्षेत्र रीवा द्वारा विस्तार वानिकी रोपण वर्ष 2019 के तहत आयोजित किया गया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने केन्द्रीय जेल परिसर को हरा-भरा बनाने की दिशा में सामान्य वन मंडल रीवा का सार्थक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इससे यहां सुंदर एवं आकर्षक परिसर बनेगा एवं पौधे बड़े होंगे तो फल और छाया मिलेगी।
पौधारोपण के पश्चात कमिश्नर डॉ. भार्गव ने केंद्रीय जेल रीवा का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल के विभिन्न वार्डों में जाकर व्यवस्थायें देखी। इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जाहिर किया। जेल परिसर में बंदियों द्वारा किये जा रहे सकारात्मक कार्यों की सराहना की। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने जेल में महाराजा गुलाब सिंह जूदेव स्मृति अस्पताल, विधिक सहायता केन्द्र, पिं्रटिंग प्रेस व्यवसाय, पावरलूम उद्योग, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी एवं जेल के विभिन्न बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों को समझाइश देते हुए कहा कि जेल में रहकर अपना कार्य ईमानदारी, निष्ठा एवं सकारात्मक सोच के साथ करें। उन्होंने यहां बंदियों द्वारा प्रस्तुत किए गए संगीत की सराहना की। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि जेल से निकलने के बाद सभी बंदी अपने नए जीवन की शुरूआत करें। लोग बंदियों को श्रद्धा की दृष्टि से देखें एवं अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें। उन्होंने यहां बंदियों को नैतिक शिक्षा देकर उनको सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की समझाइश दी। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने जेल के अंदर दरी, कपड़ा, सिलाई, फर्नीचर आदि से संबंधित किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य वनसंरक्षक अतुल खेरा, वन मंडलाधिकारी चंन्द्रशेखर सिंह, जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीके सारस, जेलर इसरार अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।