कलेक्टर ने पहड़िया में जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण

रीवा 20 मई 2022. जिले भर में जल जीवन मिशन के तहत वृहद पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य जारी है। इसके तहत ग्राम पहड़िया में जल शोधन संयंत्र एवं पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। इससे 113 गांवों में नल से पानी की आपूर्ति की जायेगी। प्रथम चरण में जल शोधन संयंत्र तथा टंकियों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। गांव में पाइप लाइन बिछाकर हर घर में नल का कनेक्शन दिया जा रहा है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने पहड़िया में बनाये गये जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कई गांव का भ्रमण कर नल से जल आपूर्ति का जायजा लिया। कलेक्टर ने सगरा में वाटर ट्रीटमेंट फिल्टर प्लांट, रौरा में पानी की टंकी तथा टिकुरी में बीहर नदी पर बने इंटेक वेल का निरीक्षण किया। ग्रामवासियों ने पाइप लाइन में लीकेज के कारण नलों से गंदा पानी आने की शिकायत की। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल पाइप लाइन से लीकेज दूर करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इससे वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल से पानी की आपूर्ति का संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्राणपण से प्रयास करें। निर्धारित समय सीमा में नल जल योजना के निर्माण कार्य पूरे करके गांव में पेयजल नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। इंजीनियर निर्माण कार्य का नियमित रूप से निरीक्षण करें। निर्माण कार्यों में विलंब के लिए उत्तरदायी व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने नल जल योजनाओं के निर्माण कार्यों तथा नल कनेक्शन की प्रगति की जानकारी दी। निरीक्षण के समय अन्य संबंधित अधिकारी, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि, आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *