मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 39.1405 करोड़ रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
रीवा 18 मई 2022. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में 21.4562 करोड़ रुपए की लागत के 115 कार्यों का भूमिपूजन तथा 17.6843 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 10 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
स्थानीय एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 17.6843 करोड़ रुपए के लागत के मनरेगा अन्तर्गत खेत तालाब, सुदूर सड़क, पीसीसी, पुलिया, सेग्रीगेशन शेड, पंचायत भवन एवं रिचार्ज पिट सहित कुल 10 कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जी ने 8.3881 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन जी टू, 1.1550 करोड़ रुपए की लागत से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन, 0.4914 करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र कोलहाई भवन एवं 04914 करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र पल्हान भवन, 3.3146 करोड़ रुपए की लागत से 74 नग जल संरक्षण तथा 7.61 57 करोड़ रुपए की लागत से मनरेगा अन्तर्गत 44 कार्यों का भूमि पूजन किय