सिविल लाइन स्थित शासकीय कालोनी अटल परिसर में कम्युनिटी हाल व ई टाइप क्वार्टर का हुआ लोकार्पण
रीवा 17 मई 2022. शहर के वार्ड क्रमांक 7 में सिविल लाइन स्थित शासकीय कालोनी अटल परिसर में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत 322 लाख रुपए की लागत से निर्मित कम्युनिटी सेंटर तथा चार ई टाइप शासकीय आवास का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि यह कम्युनिटी सेंटर कालोनी वासियों के लिए उनके सामाजिक, धार्मिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन का सुविधाजनक साधन बनेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आवास की व्यवस्था भी की गई है। पूर्व में सिर्फ यहाँ तीन बड़े शासकीय आवास थे। अब सभी आवासों के बन जाने से 130 शासकीय अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कालोनी वासियों के लिए नई सौगात मिल रही है। कम्युनिटी सेंटर में कालोनी में निवास करने वाले लोग अपने पारिवारिक कार्यक्रमों के साथ धार्मिक व सामाजिक आयोजन भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह परिसर स्वच्छ और सुसज्जित रखने में कालोनीवासी मिलकर कार्य करें। उन्होंने कालोनी वासियों को नवीन सौगात के लिए बधाई भी दी। इससे पूर्व कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल अनुज प्रताप सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि चार ई टाइप भवन के अतिरिक्त कम्युनिटी सेंटर में प्रथम व द्वितीय तल में एक-एक हाल, किचन, टायलेट्स, बरामदा बनाया गया है। अतिथियों ने पूजा-अर्चना की तथा फीता काटकर कम्युनिटी सेंटर व ई टाइप भवनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर मनोज पुष्प, वार्ड के पूर्व पार्षद शिवदत्त पाण्डेय, व्यंकटेश पाण्डेय, विवेक दुबे, कमलेश सचदेवा, चिंटू सोनी सहित कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी केके गर्ग, हाउसिंग बोर्ड के सहायक यंत्री वीर सिंह, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा सहित कालोनीवासी उपस्थित रहे।