स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का उपयोग विश्वविद्यालय तथा खेल विभाग समन्वय से करें – श्री शुक्ल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के प्रबंधन एवं उपयोग के संबंध में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
रीवा 27 नवम्बर 2020. राजनिवास सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ. एनपी पाठक तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्पोर्ट्स काम्लेक्स के संबंध में चर्चा की। बैठक में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्पोर्ट्स काम्लेक्स का स्वामित्व तथा उपयोग विश्वविद्यालय एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग संयुक्त रूप से समन्वय से करें। विश्वविद्यालय को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेल गतिविधियों के संचालन के लिये पूरी सुविधा दी जायेगी। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के विकास तथा संचालन के संबंध में आपसी सहमति से निर्णय लिये जायें।
पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्टेडियम तथा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का पूरी तरह से विकास होने पर विन्ध्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट, फुटबाल तथा हॉकी सहित सभी प्रमुख खेलों के प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त हो जायेगी। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आउटडोर तथा इनडोर दोनों तरह की खेल गतिविधियों के लिये व्यवस्था की गई है। बैठक में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, बाउन्ड्रीबाल निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय को विकास कार्यों में पूरा सहयोग दिया जायेगा। बैठक में जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।