लाडली लक्ष्मी उत्सव अन्तर्गत बालिकाओं का हुआ सम्मान
लाडली लक्ष्मी उत्सव में 11 मई तक आयोजित होंगे बालिकाओं की समृद्धि से संबंधित कार्यक्रम
रीवा 02 मई 2022. लाडली लक्ष्मी उत्सव का आज आगाज हो गया। प्रथम दिवस उत्कृष्ट कार्य करने वाली व मेघावी बालिकाओं का सम्मान किया गया। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की लाडली लक्ष्मी व मेघावी छात्राओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से समाज में सकारात्मक संदेश गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2006 में प्रारंभ इस अभिनव योजना ने प्रदेश में बेटियों के सर्वांगीण विकास का कार्य किया और अन्य प्रदेशों ने भी इसे अपने यहां अपनाया। रीवा जिले में जो लाडली बेटियाँ हैं वह अब बड़ी होकर मेघावी छात्राएँ बन गई हैं और उनकी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन हुआ है। श्री शुक्ल ने कहा की कि बेटियाँ खूब पढ़े व अपना तथा अपने जिले प्रदेश व देश का नाम रोशन करें तथा जिस पद पर जाय वहां समाज व देश हित की चिंता करें। उन्होंने बेटियों को शुभकामानाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री शुक्ल ने कहा कि बेटियां बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं अत: पूरे लगन व दृढ़ निश्चय से अपना लक्ष्य बनाकर सफलता प्राप्त करें तथा जिले, प्रदेश एवं देश के विकास में सहभागी बनें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिन उद्देश्यों के साथ लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ हुई थी आज वह उद्देश्य फलीभूत हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी की लाडली बेटियाँ सभी की लाड़ली हैं अत: उनके बेहतरी के सभी उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 मई से 11 मई तक जिले में लाडली उत्सव के तहत विभिन्न आयोजन होंगे जिनमें बेटियों से संबंधित कार्यक्रम उनके स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य आयोजन होंगे। उन्होंने बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उस मंजिल तक पहुंचे जहां उनका लक्ष्य नियत है और विभिन्न आयामों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
इससे पूर्व डॉ. वर्षा शुक्ला एवं असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय ने अपने अनुभव बताते हुए बेटियों को प्रोत्साहित किया तथा लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ निश्चय होकर निराशा से दूर रहकर अपनी मंजिल पाने की समझाइश दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि रीवा जिले में एक लाख 18 हजार से अधिक लाडली लक्ष्मी हैं। लाडली उत्सव में जिले में 11 मई तक विभिन्न आयोजनों में बेटियों की बेहतरी के कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाली लाडली बेटियों तथा कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाली बेटियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सहायक संचालक आशीष द्विवेदी सहित लाडली व मेधावी बेटियां तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।