जिले के लिए प्राप्त 31 एंबुलेंस को पूर्व मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी
रीवा 30 अप्रैल 2022. रीवा जिले के लिए प्राप्त 31 एंबुलेंस को पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न विकासखण्डों के लिए रवाना किया। जिले में पूर्व से 12 एंबुलेंस संचालित हैं। नई एंबुलेंस को मिलाकर अब जिले में 108 एंबुलेंस की संख्या 43 हो गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों 2053 एंबुलेंस गाडि़यों को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया था।
जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली से संचालित जननी एवं 108 एंबुलेंस एप के माध्यम से घर में बुलाई जा सकती हैं। यह उन लोगों के लिए वरदान साबित होंगी जो सड़क दुर्घटना में घायल हो जाते हैं साथ ही ऐसे मरीज जिन्हें जिला या स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर रेफर किया जाता है। पूर्व में जो गाडि़यां थीं वे पुरानी हो गर्इं थी। अब यह नई गाडि़यां मरीजों के लिए वरदान होंगी। इनमें से कुछ गाडि़यों में आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के उपकरण लगाए गए हैं जिनमें तत्काल मरीज को मदद मिल सकेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए साधुवाद दिया। विधायक श्री शुक्ल ने जिला अस्पताल परिसर में नव निर्मित सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उन्होंने अत्याधुनिक लान्ड्री सिस्टम मशीन के लिए 24 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, सीएमएचओ एनएन मिश्रा सहित चिकित्सक व स्थानीयजन उपस्थित रहे।