सैनिक स्कूल में हुआ वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन
उद्योग मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये
28 -12-16
स्थानीय सैनिक स्कूल में आज वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्रों द्वारा सामान्य दौड़, बाधा दौड़, पीटी, जिमनास्टिक सहित अन्य खेल विधाओं की मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुति दी गई। खेल विधाओं के अन्त में मार्चपास्ट की प्रशंसनीय प्रस्तुति हुई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विभिन्न खेलों में शामिल हुये और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्राफी से पुरस्कृत किया। तदुपरान्त अपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि सैनिक स्कूल रीवा के लिये ही नहीं पूरे विंध्य क्षेत्र का गौरव है। शिक्षा, अनुशासन, देश के प्रति समर्पण और संस्कार इन सभी क्षेत्रों में सैनिक स्कूल का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि स्कूल जितना विकसित और प्रतिष्ठित होगा उतनी ही रीवा को पहचान मिलेगी। उद्योग मंत्री ने अपेक्षा की कि स्कूल के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर सैनिक स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक उपस्थित थे।