मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का किया निराकरण
रीवा 07 मार्च 2022. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि निश्चित समय-सीमा में लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। रीवा जिले की समाधान ऑनलाइन में शिकायतकर्ता अजय मिश्रा द्वारा हैण्डपंप के अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत को मुख्यमंत्री जी ने सुना तथा कलेक्टर से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि हनुमना विकासखण्ड के ग्राम बरावं वार्ड क्रमांक 6 में बाबूलाल मिश्रा की निजी भूमि पर स्थापित हैण्डपंप में उनके द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। शिकायतकर्ता अजय मिश्रा की शिकायत उपरांत मोटर पंप निकलवाकर बाउंड्री से गेट खुलवाते हुए आमजन को पानी लेने हेतु सुगमता बनाई गई। अब वर्तमान स्थिति में हैण्डपंप के पास की बाउन्ड्री को तोड़कर हैण्डपंप को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में की गई शिकायत को फोर्स क्लोज करने को गंभीरता से लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बिना पानी के रुाोत के कोई भी पेयजल योजना स्वीकृत न की जाए। उन्होंने मृत्यु उपरांत परिजनों को संवेदनशीलता के साथ सहायता राशि प्रदाए किए जाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी कल्याणी को भटकना न पड़े। उन्होंने अपह्मत बालिकाओं की खोज तत्काल करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत मार्कशीट की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के व्यवस्था कराई जाए। श्री चौहान ने बैंकर्स से अपेक्षा की कि स्वरोजगार के प्रकरणों की स्वीकृति में तत्परता बरतते हुए युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में विभिन्न जिलों की ग्रेडिंग की समीक्षा भी की। स्थानीय एनआईसी में इस अवसर पर कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकेटेश्वर राव, कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी मिथिलेश शुक्ल, एसपी नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, उप संचालक सतीश निगम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।