देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य है धारा 370 का खात्मा – राजेंद्र शुक्ल
देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य है धारा 370 का खात्मा – राजेंद्र शुुु्क्ल
6 अक्टूबर रीवा. रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम विन्ध्य संवाद एक परिचर्चा विषय धारा 370 एवं 35a कार्यक्रम में बोलते हुए कल रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के सभागार में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि धारा 370 का खात्मा देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य है ।शुक्ल ने कहा कि धारा 370 35a जम्मू कश्मीर को शेष भारत से अलग करते थे। दो निशान दो विधान दो प्रधान वाला यहां का कानून था जिसके विरोध में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपना बलिदान दिया था। आपने कहा कि धारा 370 के कारण ही कश्मीर में अलगाववाद आतंकवाद पनपा। यहां इस धारा के तहत शेष भारत में लागू होने वाले 106 कानून लागू नहीं होते थे। सबको शिक्षा का अधिकार स्वास्थ्य का अधिकार आरक्षण का अधिकार प्राप्त नहीं था तो बाल विवाह पर रोक भी नहीं थी और ना ही सूचना का अधिकार लागू होता था। धारा 370 एक नासूर की तरह था जिसे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व ने ठीक करने का कार्य किया। धारा 370 के कारण ही जम्मू कश्मीर में लद्दाख का समुचित विकास नहीं हो पाया। पूरा का पूरा पैैसा अलगाववादियों के कारण से कश्मीर में रुक जाता था। लद्दाख के लोगों की भावनाओं का प्रकटीकरण इस धारा के खात्मे के बाद वहां के सांसद ने किया। आम जनमानस भी वहां का खुश है अब जम्मू कश्मीर में लद्दाख के निवासियों को लग रहा है कि हमें विकास के सही अवसर जिस तरीके से पूरे देश को मिलते हैं वैसे हमें भी मिलेंगे ।राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि धारा 370 का खात्मा पूरे देश की जन भावनाओं का प्रगटी करण भी है जिससे एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना अब साकार होगी ।कार्यक्रम में राजेन्द्र शुक्ल के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह, इंजीनियर राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल ,साहित्यकार चंद्रिका प्रसाद चंद्र, अधिवक्ता हाई कोर्ट अमित सिंह सिंगर के साथ कार्यक्रम के संयोजक अमित मिश्रा तथा बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।