रीवा में हवाई सेवा के लिए हवाई पट्टी का विस्तार आवश्यक – पूर्व मंत्री श्री शुक्ल
रीवा 22 जनवरी 2022. सर्किट हाउस में गत दिवस आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा का महानगरों की तरह तेजी से विकास और विस्तार हो रहा है। रीवा में हवाई सेवा की आवश्यकता निरंतर महसूस की जा रही है। हवाई सेवा के लिए चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार आवश्यक है। भविष्य में हवाई सेवाओं को ध्यान में रखते हुए इसके विस्तार की कार्ययोजना तैयार करें। हवाई अड्डे का उपयोग रीवा के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोग भी करेंगे। इसलिए हवाई पट्टी की कनेक्टिविटी रिंगरोड से भी बनाएं।
बैठक में बताया गया कि चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके प्रथम चरण में कुल 44 करोड़ रुपए की लागत आएगी। प्रथम चरण में 137 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इसके दूसरे चरण में 153 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। जिसमें टर्मिनल का निर्माण तथा रनवे का विस्तार किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण केके गर्ग तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।