कुंभ श्रद्धालुओं को चाकघाट में मिलेगी सूचना और उपचार केन्द्र की सुविधा
रीवा 02 मार्च 2019. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि पर प्रयागराज कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिले की सीमा पर स्थित चाकघाट में 3 एवं 4 मार्च को सूचना और उपचार केन्द्र की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस सूचना एवं उपचार केन्द्र का औपचारिक शुभारंभ 3 मार्च को अपरान्ह 3 बजे किया जायेगा। इस केन्द्र के खोले जाने के संबंध में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएस पाण्डेय एवं लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी केके गर्ग को सूचना एवं उपचार केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पुष्पराज सिंह भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि महाशिवरात्रि पर चाकघाट के रास्ते से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल लगाकर पेयजल, उपचार, जांच आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।