धारणाधिकार अधिनियम के तहत 6034 आवेदन पत्र दर्ज
रीवा 13 जनवरी 2022. शासन की धारणाधिकार योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में स्थित शासकीय भूमि पर 31 दिसंबर 2014 या उसके पूर्व निर्विवादित रूप से आधिपत्य में रह रहे और वर्तमान मे भी आधिपत्य में है, ऐसे अधिभोगियो को धारणाधिकार अंतर्गत 30 वर्षीय स्थाई पटटे/भूमि स्वामी अधिकार पत्र जारी किये जा सकेगे। इस योजना के तहत जिले के पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि का अधिकार पत्र देने के लिए धारणाधिकार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। अब तक जिले में कुल 6034 आवेदन पत्र धारणाधिकार के लिए प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों में से 2 हजार 894 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है। जिले में नगर निगम रीवा में 1165, नगर पंचायत गोविंदगढ़ में 322, गुढ़ में 248, मनगवां में 332, मऊगंज में 733 तथा नईगढ़ी में 644 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। नगर पंचायत हनुमना में 1147, चाकघाट में 309, त्योंथर में 523, सिरमौर में 153, बैकुंठपुर में 209 तथा नगर पंचायत सेमरिया में 249 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों में से अब तक नगर निगम रीवा में 338, नगर पंचायत गोविंदगढ़ में 116, गुढ़ में 148, मनगवां में 134, मऊगंज में 393 तथा नईगढ़ी में 262 आवेदन पत्र निराकृत हुए हैं। नगर पंचायत हनुमना में 554, चाकघाट में 215, त्योंथर में 271, सिरमौर में 88, बैकुंठपुर में 161 तथा नगर पंचायत सेमरिया में 214 आवेदन पत्र निराकृत किए गए हैं।