रीवा विकास योजना 2035 के तहत गठित समिति की बैठक संपन्न
रीवा 13 नवम्बर 2021. रीवा शहर के मास्टर प्लान विकास योजना 2035 प्रारूप प्रकाशन अधिनियम के तहत गठित समिति की सम्मेलन बैठक पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय मिश्रा तथा कलेक्टर इलैयाराजा टी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा विकास योजना में भविष्य में शहर के विस्तार व आवादी के घनत्व एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी मापदण्डों को पूरा कर प्रावधानित करें। शहर के सर्वांगीण विकास व जरूरतों की पूर्ति के हिसाब से मास्टर ध्यान में व्यवस्थायें प्रस्तावित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में दावे आपत्तियों तथा सुझाव का गहनता से परीक्षण कर सुनवाई उपरांत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करायें।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय मिश्रा ने मास्टर प्लान में प्रस्तावित ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओ से प्राप्त सुझाव एवं दावा आपत्ति को शामिल करने की बात कही। उन्होंने विकास प्रारूप में अपनी तरफ से आपत्ति व सुझाव भी दिये। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि रीवा शहर के विकास की योजना को दृष्टिगत रखते हुए मास्टर प्लान में सड़क निर्माण व अन्य स्कूलों को प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने नगर निवेश के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसे प्रभावी बनाने के लिये साधारीकरण करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आगामी 11 दिसंबर 2021 को मास्टर प्लान में प्राप्त की सुनवाई तिथि नियत की जाय। बैठक में नगर निवेश के अधिकारियों द्वारा बनाया कि मास्टर प्लान में 102 आपत्तियाँ व 15 सुझाव प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर टाउन एण्ड कंट्री प्लाचिंग के अधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारी सहित मास्टर प्लान के तहत गठित समिति के सदस्य एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।