प्रथम चरण का मतदान संपन्न – परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को
रीवा 25 जून 2022. पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना का कार्य भी किया जा चुका है। इस चरण में विकासखण्ड नईगढ़ी, मऊगंज तथा हनुमना की 256 ग्राम पंचायतों के 863 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न हुआ। मतदान के बाद जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों की मतगणना संपन्न हुई। कई केन्द्रों में देर रात तक मतगणना जारी रही। प्रथम चरण के चुनाव के बाद पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पद के लिए मतगणना का सारणीकरण करके 14 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण 14 जुलाई को किया जाएगा एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।
Facebook Comments