वनाधिकार के सभी दावे खण्ड स्तरीय समिति 15 सितम्बर तक निराकृत करें – कलेक्टर
वनाधिकार के सभी दावे खण्ड स्तरीय समिति 15 सितम्बर तक निराकृत करें – कलेक्टर
रीवा 05 सितम्बर 2024. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने वनाधिकार दावों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय समिति से अमान्य किए गए सभी दावों का मौके पर परीक्षण करा लें। ग्राम स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय समिति में जो वनाधिकार दावे लंबित हैं उनका 15 सितम्बर तक निराकरण करके अंतिम निर्णय के लिए जिला समिति में प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम वनाधिकार के प्रकरणों के निराकरण के लिए तत्परता से कार्यवाही करें। हर पात्र व्यक्ति को वनाधिकार पत्र प्रदान करें। वनाधिकार के दावों के निराकरण की 23 सितम्बर को जिला स्तरीय समिति की बैठक में समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त कर उनकी खण्ड स्तरीय समिति की बैठक में समीक्षा कर लें। सभी प्रस्ताव ऑनलाइन दर्ज करा दें। तहसील जवा में 31 ग्राम पंचायतों के 1430 दावे लंबित हैं। खण्ड स्तर पर भी 150 दावे लंबित हैं। तहसील गुढ़ में 186 दावे लंबित हैं। इसी तरह तहसील मनगवां, रायपुर कर्चुलियान, त्योंथर एवं हुजूर तहसीलों में भी दावे लंबित हैं। इन सभी का 15 सितम्बर तक् अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर तथा प्रभारी अधिकारी ट्राईबल पीके पाण्डेय ने लंबित वनाधिकार दावों की जानकारी दी। बैठक में डीएफओ अनुपम शर्मा, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।