उत्कृष्ट विद्यालय में बनेगा 100 सीटर बालक छात्रावास पूर्व मंत्री एवं विधायक ने किया भूमिपूजन
रीवा 27 सितम्बर 2021. शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 100 सीटर बालक छात्रावास भवन का निर्माण किया जायेगा। 385.37 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले छात्रावास भवन का पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने भूमिपूजन किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों के लिये यह एक बड़ी सौगात है। छात्रावास के बन जाने से विद्यार्थियों को आवास की व्यवस्था होगी तथा उन्हें किराये का कमरा नहीं लेना पड़ेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ अधोसंरचना निर्माण के कार्य कराये जाकर विद्यालयों में सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जा रही हैं। विद्यालयों के उन्नयन के साथ भवन व छात्रावास निर्माण का कार्य इसी दिशा में किये गये कार्य हैं।
उल्लेखनीय है कि 100 सीटर छात्रावास में डायनिंग हाल, रिक्रियेशन रूम, मेडिकल चेकअप रूम, आफिस, वार्डन रूम, किचन, इन्द्रेस लावी, सिक्यूरिटी, गार्ड, पोर्च के साथ प्रथम तल में 12 व द्वितीय तल में 12 डामेट्री हाल का निर्माण पीआईयू द्वारा कराया जायेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में पीआईयू के सहायक यंत्री डीएस त्रिपाठी, प्राचार्य सुधीर बांडा, सहायक संचालक पीएल मिश्रा, शिष्टधर शर्मा, अनूप दुबे, सुरेश प्रसाद सोनी, प्रफुल्ल तिवारी सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।