विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
कोरोना वारियर्स ने मानव सेवा की पराकाष्ठा की – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा 20 सितंबर 2021. कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में सौदामनी सेवा संस्थान न्यास के संयोजन में आयोजित कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने दीप प्रज्जवलन कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने सफाई कर्मी, वार्डब्याय, गार्ड, चिकित्सक आयुष चिकित्सक, आशा कार्यकर्ता, दाह संस्कार संपन्न करने वाले योद्धाओं का सम्मान किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि कोविड के रूप में हमें भंयकर प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। कोविड़ के प्रथम वेब एवं द्वितीय बेव में हमने अपने मित्रों, रिश्तेदारों, जान पहचान वालो को खोया। जब पूरा राष्ट्र एवं हमारा प्रदेश कोविड महामारी का सामना कर रहा था और एक-एक व्यक्ति हमसे बिछुड़ रहे थे तब कोरोना वारियर्स ही देवदूत बनकर आये और अपने परिवार की परवाह न करते हुये पूरे समर्पण भाव से उन्होंने कोविड मरीजों की परिचर्या की। कोविड संक्रमण इतना आक्रामक था कि प्रदेश सरकार ने कोविड को महामारी घोषित किया। इसकी चपेट में आने से बहुत कम लोग बचे है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा राय दी जा रही है कि कोविड की थर्ड बेव आने वाली है अत: इससे अपना बचाव करना है तो कोविड टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगवाये। कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखे, सेनेटाइजर से हाथ साफ करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर को टीकाकरण का महाअभियान चलाकर एक लाख 10 हजार लोगों का वैक्सिनेशन किया गया लेकिन अभी भी 5 लाख ऐसे लोग है जिनको पहला डोज भी नहीं लगा। ऐसे छूटे हुये लोगों का भी वैक्सिनेशन तुरंत किया जाये ताकि इन्हे भी सुरक्षााचक्र प्राप्त हो सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने सफाई कर्मी श्रीमती सुधा कुशवाहा, भोला रजक, रवि बंसल, विष्णु बंसल, वार्डब्याय-निशात कुमार तिवारी, गार्ड जगतबहादुर सिंह, विष्णु द्विवेदी, महेश त्रिपाठी, ऋतुराज शुक्ला, चिकित्सक डॉ. नरेश बजाज, डॉ. करण जोशी, डॉ. बसंल अग्निहोत्री, डॉ. रत्नेश त्रिपाठी, डॉ. विशाल मिश्रा डॉ. धीरेन्द्र मिश्रा, डीपीएम श्रीमती अर्पिता सिंह, हेमन्त अग्रवाल, डॉ. सुनील शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, एसके शर्मा, आयुष चिकित्सक केके शर्मा, कल्पना तिवारी, दिनेश सिंह, नीलेश पटेल, अरविंद त्रिपाठी, मुकेश येंगल, आशा कार्यकर्ता, गायत्री पटेल, रमा पाण्डेय, कमला साकेत, रमा पाण्डेय, रजनी सोंधिया सहित एक हजार कोरोना वारियर्स को शाल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अधिष्ठाता डॉ. मनोज इदुरकर ने कहा कि कोरोना के समय मरीजों से वार्डब्याय प्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे। जनप्रतिनिधि सजग और सचेत रहे। वे सतत रूप से प्रयास करते थे कि कोरोना के मरीजों को सर्वोत्कृष्ट उपचार मिले। द्वितीय बेव में वार्डों में मरीजों की बहुत अधिक संख्या बढ़ गई थी। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने लगातार वैस्लिेटर की पूर्ति, आईसीयू बेड एवं आक्सीजन की सप्लाई कराते रहे इससे अधिकांश मरीज बच गये। इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. बीएल मिश्रा ने कहा कि मार्च 2020 में कोरोना की भयावहता को देखते हुये इसे महामारी घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना की जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1300 जांच हो रही है। सौदामनी सेवा संस्थान की संयोजक प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि हमारा संस्थान लगातार 13 वर्षों से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में जुड़ा है। संस्थान द्वारा नर्सिंग महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। यहां की छात्रायें कोरोना काल में ग्राम-ग्राम में पहुंचकर पीडि़त मानवता की सेवा की है। कोरोना योद्धाओं ने पीडि़त मानवता की सेवा समर्पित भाव से की इसलिये संस्थान द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, पूर्व महापौर मामता गुप्ता, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, मुकेश येंगल सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।