जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने का लिया गया संकल्प
रीवा 31 मई 2023. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा में तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराने के उद्देश्य से महाविद्यालय के सिविल , मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन तथा कम्प्यूटर साइंस विभाग में छात्र छात्राओ सहित प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने ज़िले को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन ना करने की शपथ ली । कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में किए गये आयोजन एवं शपथ कार्यक्रम के संयोजक तकनीकी शिक्षा विभाग के नशा मुक्त अभियान के नोडल अधिकारी प्राध्यापक डा. सन्दीप पांडेय रहे । प्राचार्य डा. बी के अग्रवाल के निर्देशन में समस्त विभागाध्यक्षों डा. आर पी तिवारी, डा. ए के दोहरे, प्रो. जी आर कुमरे एवं डा. अभय अग्रवाल ने अपने विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियो सहित छात्र/ छात्राओ को नशामुक्त की शपथ दिलाई ।